DOI: 10.48175/ijarsct-6582 ISSN: 2581-9429

संघीय व्यवस्था की प्रकृति Nature of the Federal System

डाॅ. राधिका देवी
  • General Medicine

संविधान के द्वारा भारत के लिए एक संघात्मक व्यवस्था की स्थापना की गई हैं, लेकिन संविधान में कहीं पर भी ‘संघ राज्य’ ;थ्मकंतंजपवदद्ध शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है, वरन् उसके स्थान पर ‘राज्यों के संघ’;न्दपवद व िैजंजनेद्धशब्द का प्रयोग किया गया है।1 संविधान के प्रथम अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत राज्यांे का एक संघ होगा। प्रारूप समिति के अध्यक्ष डाॅ0 अम्बेडकर ने ‘राज्यों के संघ’ शब्दावली के महत्व को स्पष्ट करते हुए संविधान सभा में कहा था, ‘‘प्रारूप समिति के द्वारा इस शब्दावली का प्रयोग यह स्पष्ट करने के लिए किया गया है कि यद्यपि भारत का एक संघ राज्य है, लेकिन यह संघ राज्य किसी प्रकार के पारस्परिक समझौतों का परिणाम नहीं है और संघ राज्य समझौतों का परिणाम न होने के कारण, किसी भी राज्य को संघ से अलग होने का अधिकार नहीं हैं।’’

More from our Archive